झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA के विरोध पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, कहा- कांग्रेस के बहकावे में आकर लोग कर रहे विरोध - गिरिडीह मे सीएए का विरोध

गिरिडीह में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हो रहे विरोध पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस को घेरा. भाजपा नेता रवींद्र राय ने कहा कि पहले कांग्रेस इसका समर्थन करती थी लेकिन बीजेपी की सरकार होने के कारण अब इसका विरोध कर रही है.

BJP leader attacked Congress
बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

By

Published : Dec 31, 2019, 10:22 AM IST

गिरिडीहः नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ देश के विभिन्न इलाकों में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता रवींद्र राय ने तीखा हमला बोला है. पूर्व सांसद ने इस विरोध प्रदर्शन को राष्ट्र विरोधी कार्य करार दिया है. उनका कहना है कि यह सब कांग्रेस की गिरफ्त में आए लोगों का किया धरा है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह के परिसदन भवन में आयोजित पीसी में भाजपा के दिग्गज नेता रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय महत्व के मुद्दे को अपनी राजनीतिक प्राथमिकता में बराबर रखती है. भारत की अपनी एक सांस्कृतिक पहचान रही है. भारत की उदारता, सांस्कृतिक विरासत और मूलभूत विचारधारा के संरक्षण के कारण पूर्व विश्व में अलग पहचान है.

ये भी पढ़ें-CAA-NRC PROTEST: मनुवाद के लोग भारत को आजाद नहीं होने देना चाहते: सुबोध कांत सहाय

उन्होंने कहा कि अभी देश में नागरिकता संसोधन अधनियम को लेकर जो हंगामा, विरोधी कर रहे हैं, यह राष्ट्र विरोधी कार्य है. यह करतूत देश की सांस्कृतिक विरासत के साथ खिलवाड़ है और भारत की पहचान को कमजोर करने का प्रयास हो रहा है. इसके साथ ही कहा कि लाखों लोग नरक की जिंदगी जीने को मजबूर हैं, उन्हें बेहतर जीवन देने के लिए नागरिकता संशोधन अधिनियम लाया गया है.

ये भी पढ़ें-नए साल के स्वागत के लिए तैयार है पलामू का पिकनिक स्पॉट, जाने कौन-कौन हैं खास पर्यटन स्थल

सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही कांग्रेस
पूर्व सांसद ने कहा कि वोट की राजनीति के लिए कांग्रेस सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रही है. आज जरूरत है सांप्रदायिक ताकतों से देश को बचाया जाए. इस अधिनियम का समर्थन किया जाए. राय ने कहा कि कांग्रेस कल तक इस बिल का समर्थन करती थी, लेकिन आज भाजपा की सरकार है इसलिए विरोध कर रही है. पूर्व सांसद ने कहा कि सीएए के बारे में दुष्प्रचार करने वाले सड़क पर उतरेंगे तो यह मजबूरी होगी कि हम भी सड़क पर उतरकर आमलोगों को हकीकत से रूबरू करायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details