झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में उतरी प्रदेश भाजपा, महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई पर की तीव्र आलोचना - जमशेदपुर में बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में झारखंड भाजपा ने भी महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई की तीव्र आलोचना की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कहा कि कांग्रेस के इशारों पर अभिनेत्री कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार प्रताड़ित कर रही है.

प्रतिशोध की राजनीति में जल कर राख हो जाएगी शिवसेना: कुणाल षाड़ंगी
bjp-attacked-maharastra-goverment-in-jamshedpur

By

Published : Sep 9, 2020, 9:22 PM IST

जमशेदपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में झारखंड भाजपा ने भी महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई की तीव्र आलोचना की है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस मामले में कहा कि कांग्रेस के इशारों पर बॉलीवुड में व्याप्त नेपोटिज्म और ड्रग्स सिंडिकेट पर हमला बोलने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार प्रताड़ित कर रही है.

कांग्रेस पर हमला

बीएमसी की ओर से अभिनेत्री के ऑफिस पर जेसीबी चलाये जाने की कार्रवाई को भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने दुर्भाग्यपूर्ण और बर्बर कार्रवाई बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस के निर्देशों पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल रहें हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिभा के बल पर बॉलीवुड में मुकाम स्थापित किया है. वह वैसी लाखों युवा लड़कियों की यूथ आइकन हैं, जो बिना गॉड फादर के जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहती है और उसे हासिल करती है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी वे देश की आवाज हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन पर शोध : सीरम इंस्टिट्यूट के साथ आईं भारतीय मूल की प्रोफेसर

बॉलीवुड में व्याप्त नेपोटीज्म पर जोरदार हमला

कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि अभीनेत्री कंगना रनौत स्पष्टवादी है. उन्होंने हमेशा से ही अपनी राजनीतिक और सामाजिक विचारधारा का मुखर होकर समाज के सम्मुख प्रकटीकरण किया है. सुशांत सिंह राजपूत के कथित हत्याकांड मामले में भी कंगना ने बॉलीवुड में व्याप्त नेपोटीज्म पर जोरदार हमला बोला था. महाराष्ट्र की सरकार दोषियों को बचाने के लिए सीबीआई की जांच नहीं चाह रही थी और अब उसकी स्थिति खिसियानी बिल्ली वाली हो गई है. इसके बाद से ही महाराष्ट्र सरकार से जुड़े मंत्री और बड़े अधिकारियों ने कंगना रनौत को निशाने पर लेकर उन्हें प्रताड़ित करने का कार्य किया है.

कंगना के समर्थन में है पूरा देश

झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि देश एकजुट होकर कंगना रनौत के समर्थन में खड़ी है. झारखंड प्रदेश भाजपा भी महाराष्ट्र सरकार की बर्बर कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण मानते हुए तीव्र भर्त्सना करती है. कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि कांग्रेस के इशारों पर शिवसेना जैसी पार्टी कठपुतली बनी हुई है. कंगना रनौत को प्रताड़ित करने की मंशा से महाराष्ट्र सरकार के इशारों पर अभीनेत्री के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. भाजपा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार पर सवाल उठाते ही कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया है. कंगना रनौत ने अयोध्या और कश्मीरी पंडितों पर हमेशा अपनी स्पष्ट राय दी है, जिसे कांग्रेसी पचा नहीं पाते हैं. भाजपा ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के इशारों पर महज कंगना के दफ्तर को नहीं तोड़ा, बल्कि आदरणीय बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों का भी अपमान किया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details