गिरिडीह: जिले के बिरनी प्रखंड के अंतर्गत बिराजपुर गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश (MP Deepak Prakash) ने हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है, कि झारखंड में बिचौलियों की सरकार चल रही है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार (Hemant Government) में कुशासन है.
ये भी पढ़े-क्या हुआ तेरा वादा! जानिए किस बात पर हुआ ट्विटर वार...
झारखंड में बिचौलियों की सरकार: भाजपा
दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन(Hemant Soren) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे झारखंड में बिचौलिए सरकार चल रही है, राज्य में भ्रष्टाचार(Corruption) चरम पर है. उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में खनिज संपदा(mineral wealth) की तस्करी हो रही है, हेमंत सरकार लोगों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाकर सत्ता में आई है और आज पूरा झारखंड बेरोजगारी(Unemployment) की मार झेल रहा है.