झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में डूबने से बिरहोर युवक की मौत, प्रशासन ने घंटों बाद ली सुध - गिरिडीह में डूबने से बिरहोर युवक की मौत

गिरिडीह के सरिया में बिरहोर समुदाय के एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई (Birhor died due to drowning in giridih). सरिया प्रखंड प्रशासन (Saria Block Administration) ने घटना के घंटों बाद मामले का संज्ञान लिया.

Birhor community
Birhor community

By

Published : Sep 16, 2022, 2:08 PM IST

गिरिडीह: विलुप्त हो रहे आदिम जनजाति बिरहोर समुदाय के एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई (Birhor youth died in Giridih). मृतक का नाम बालेश्वर बिरहोर है. वह सरिया थाना क्षेत्र के मंदरामो पंचायत के काला पत्थर का रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

ये भी पढ़ें:ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, छानबीन में जुटी रेलवे पुलिस

20 घंटे बाद प्रशासन ने लिया संज्ञान:सरिया प्रखंड प्रशासन ने युवक की मौत के 20 घंटे बाद मामले पर संज्ञान लिया. प्रखंड के अधिकारियों की टीम दूसरे दिन गांव पहुंची. गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. बीडीओ पायल कुमारी ने कहा कि आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा को लेकर सरकारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. मौके पर पहुंचे आजसू नेता ने प्रशासन के द्वारा देर से की गई कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की है. वहीं मामले को लेकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गिरिडीह डीसी से मुलाकात की और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details