गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है. इस बार तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवक घायल हो गए हैं. इसमें एक को गंभीर चोट लगी है. उसका इलाज हजारीबाग में चल रहा है.
हादसे में एक युवक की मौतःघटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार को देर शाम में जीटी रोड स्थित घाघरा मोड़ के पास यह हादसा हुआ है, यहां तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को उस समय चपेट में लिया जब बाइकसवार रोड क्रास कर रहा था. बाइक पर तीन युवक सवार थे. इस घटना में तीनों घायल हो गए.
घायलों को भेजा अस्पतालःघटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घायलों को पीसीआर में लादकर बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंची. यहां तीनों का प्राथमिक इलाज किया गया. बेहतर इलाज के लिए दो युवकों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान टिंकू सिंह नाम युवक की मौत हो गई. जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है. तीनों बाइकसवार बिष्णुगढ़ के अलपीटो के रहने वाले थे.
पुलिस कार को किया जब्तः इधर घटना को अंजाम देकर भाग रहे कार को हेसला के ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने जब्त कर लिया है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक और कार को देखने से दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. एक ओर जहां कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं बाइक की पेट्रोल टंकी भी बाइक से टूटकर अलग हो गई है.