झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: बाइक चेकिंग अभियान शुरू, एक पखवाड़े तक चलेगा - Bike checking campaign in Giridih

गिरिडीह में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बगोदर थाना पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया है. अभियान के तहत आवश्यक कागजातों सहित हेलमेट और मास्क की भी जांच की जा रही है.

Confiscated bike
जब्त बाइक

By

Published : Jun 17, 2020, 3:36 AM IST

गिरिडीह:जिले में पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बगोदर थाना पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत बाइक चालकों को रोक कर आवश्यक कागजातों सहित हेलमेट और मास्क की भी जांच की जा रही है. इस अभियान में बगैर हेलमेट, मास्क व आवश्यक कागजातों को नहीं रखने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी

इस थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान एक पखवाड़े तक चलेगा. बाइक चालकों की सुरक्षा एवं यातायात के नियमों को पालन कराने को लेकर पुलिस ने यह कदम उठाया है. उन्होंने बाइक चालकों से अपील की है कि वे हर हाल में हेलमेट और मास्क लगाकार और आवश्यक कागजातों को साथ लेकर चलें. तीन लोग चलने पर भी जुर्माना वसूला जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि छापेमारी अभियान में एक दर्जन से अधिक बाइकों को जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details