गिरिडीहः राजद नेता कैलाश यादव की हत्या और क्षेत्र में बढ़े आपराधिक घटनाओं को देखते हुए बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई गुरुवार की देर शाम एसपी अमित रेणु ने की है. वहीं, अहिल्यापुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार को बेंगाबाद का नया थानेदार बनाया गया है.
गिरिडीह: RJD नेता हत्या मामले में बेंगाबाद थाना प्रभारी निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई - गिरिडीह के बेंगाबाद क्षेत्र में बढ़ी आपराधिक घटनाएं
गिरिडीह के बेंगाबाद क्षेत्र में बढ़े आपराधिक घटनाओं को देखते हुए बेंगाबाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई एसपी ने की है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में लगातार हो रही वारदातों से क्षेत्र में दहशत, पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल
आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी
दरअसल, हाल के दिनों में बेंगाबाद थाना इलाके में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई थी. एक के बाद एक हत्या की घटना हो रही थी. मंगलवार की रात को बेंगाबाद थाना इलाके में ही हेमंत सरकार के सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता कैलाश यादव की पीट-पीटकर हत्या की गई थी. इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था. विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना के बाद शहर में सड़क जाम कर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पर कार्रवाई की मांग की थी. ईटीवी भारत ने भी लोगों की मांग और बढ़े अपराध की खबर को प्रसारित किया था. लोगों की मांगों और आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी को एसपी ने गंभीरता से लिया और थाना प्रभारी को निलंबित करने की कार्रवाई की.