गिरिडीह: बगोदर बस स्टैंड परिसर में बेकार पड़े शौचालय को जिला परिषद की ओर से दुकान के लिए एक व्यक्ति विशेष के नाम पर आवंटित किया गया था. लेकिन आवंटित शौचालया को सरकारी फंड से उपयोगी शौचालय का रूप दिया जा रहा है. इसके विरोध में लाभुक डालेश्वर महतो अपने पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठ गया है.
दुकान के लिए आवंटित शौचालय के सामने ही आमरण अनशन पर परिवार के सभी लोग बैठ गए हैं. उनके समर्थन में भी कई लोग धरना पर बैठे रहे. लाभुक ने बताया कि शौचालय का आवंटन दुकान के रूप मेरे नाम से जिला परिषद की ओर से किया गया है. बावजूद इसके फिर से सरकारी स्तर पर शौचालय का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है.