I
जल संचयन अभियान का दिखा असर, बीडीओ ने पत्नी और बच्चों के नाम पर लगाए पौधे - ईटीवी रांची झारखंड
गिरिडीह के बागोदर में जल संचयन अभियान को लेकर बीडीओ रवींद्र कुमार ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर समाज को नया संदेश दिया है. बीडीओ के इस अनोखी पहल की लोगों ने जहां तारीफ की है वहीं कई लोगों ने इसका अनुसरन करने का भी मन बनाया.
गिरिडीह: रांची में सीएम रघुवर दास ने जल संचयन अभियान की शुरुआत की. इसी के तहत बगोदर के बीडीओ रवींद्र कुमार ने भी पत्नी और बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर समाज को संदेश देने की कोशिश की है. इसकी लोगों ने जहां तक तारीफ की है वहीं कई लोगों ने इसका अनुसरण करने का मन बनाया है.
पर्यावरण संतुलन के लिए जरुरी है वृक्षारोपण
बीडीओ ने बताया कि उन्होंने रविवार को बगोदर स्थित अपने आवासीय परिसर में पत्नी के साथ अपने बच्चों के नाम पर अलग- अलग वृक्ष लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि आज समाज के हर तबके के लोगों को पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण करना चाहिए. सभी को अपने परिजनों के नाम पर और बच्चों के जन्म दिन पर पौधरोपण करना चाहिए.