झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः BDO ने की पंचायत समिति सदस्यों से मीटिंग, जरूरतमंदों की सूची तैयार करने का दिया निर्देश - BDO ने पंचायत समिति सदस्यों की मीटिंग

गिरिडीह में BDO ने खाद्यान्न से वंचित जरूरतमंदों की मदद करने के लिए पंचायत समिति सदस्यों से वॉयस मैसेज के जरिए मीटिंग की.

BDO directs meeting of Panchayat Samiti
BDO ने की पंचायत समिति सदस्यों से मीटिंग

By

Published : Apr 19, 2020, 8:02 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:31 PM IST

गिरिडीहः जिले में राशन कार्ड से वंचित रह रहे जरूरतमंदों को लॉकडाउन की अवधि में मदद करने के लिए BDO ने पंचायत समिति सदस्यों के साथ वॉयस मीटिंग की. जिस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री मुहैया कराने की बात कही. ताकि लॉकडाउन में उन्हें खाने की समस्या न हो.

ये भी पढ़ें-रांचीः पोस्ट-कोरोना एप से प्रवासी मजदूरों की होगी पहचान, जांच में होगी आसानी

क्या है बीडीओ का कहना

बातचीत के दौरान बीडीओ ने कहा कि राशन कार्ड से वंचित जरूरतमंदों को भी लॉकडाउन की अवधि में खाद्य सामग्री दी जाएगी. साथ ही साथ जरूरतमंदों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-जनता को नहीं होने देंगे किसी चीज की कमी, अधिकारियों का दिलाया जा रहा समस्याओं पर ध्यान

पंचायत समिति सदस्यों को सौंपी गई जिम्मेदारी

वैसे लोगों को चिन्हित करने की जिम्मेवारी प्रशासन ने पंचायत समिति सदस्यों को सौंपी है. बीडीओ रवींद्र कुमार ने पंचायत समिति सदस्यों के साथ बतौर बैठक के रूप में सूचना देते हुए. दो दिनों के अंदर वैसे जरूरतमंदों की सूची प्रखंड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जो वास्तव में राशन कार्ड का योग्यता रखने के बावजूद किन्हीं कारणों से उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है.

लाकडाउन के कारण वॉयस मैसेज से की गयी
बीडीओ ने बताया कि मामले को लेकर रविवार को पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक की जानी थी. मगर लॉकडाउन के कारण मीटिंग को पंचायत समिति सदस्यों के साथ वॉयस मैसेज के जरिए की गयी.

Last Updated : May 23, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details