गिरिडीहःझारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आ गई हैं और इसके साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल लगातार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही सभी प्रत्याशी जनता से लोक-लुभावन वादे कर रहे हैं. इसी क्रम में ईटीवी भारत से बात करते हुए बगोदर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बासुदेव वर्मा ने कहा है कि अगर जनता उन्हें अपना समर्थन देती है तो वे सबसे पहले मूलभूत समस्याओं को दूर करेंगे.
बीजेपी को छोड़ थामा था कांग्रेस का दामन
बासुदेव वर्मा बगोदर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के पुराने नेता में से एक रहे हैं. वे काफी लंबे समय से बीजेपी में काम करते आ रहे थे. इस बार बगोदर विधानसभा सीट से बीजेपी से टिकट के दावेदारों में इनका नाम मुख्य रूप से शामिल था. लेकिन बीजेपी ने बासुदेव वर्मा को टिकट नहीं देते हुए एक बार फिर नागेंद्र महतो से उम्मीदवार बना दिया. बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर बासुदेव वर्मा ने बीजेपी का दामन छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी ने बगोदर विधानसभा सीट से इनपर भरोसा जताते हुए इन्हें अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया.