झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः सैलून संचालकों की बैठक, सरकार से सहायता राशि की उठी मांग - सैलून संचालकों ने रोजगार मुहैया कराने की मांग

गिरिडीह में सैलून संचालकों ने बैठक की. इस बैठक में व्यापार ठप रहने को लेकर चर्चा की गई. वहीं, सरकार से सहायता राशि और रोजगार मुहैया कराने की मांग की गई है.

barber association demanded to provide employment in giridih
barber association demanded to provide employment in giridih

By

Published : May 28, 2020, 3:32 PM IST

गिरिडीह: जिला के बेंगाबाद प्रखंड स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर में राष्ट्रीय नाई महासभा के बैनर तले बेंगाबाद के सैलून संचालकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर व्यापार ठप रहने आदि विषयों पर चर्चा की गई और सरकार से सैलून संचालकों के लिए सहायता राशि की मांग की गई.

इस बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन के मद्देनजर नाई लोगों का व्यापार ठप हो गया है. दुकानें बंद रहने के कारण नाई समाज के लोगों के सामने काफी विकट स्थिति उत्तपन्न हो गयी है. ऐसे में सरकार को मदद के लिए आगे आने की जरूरत है. वहीं बैठक में सैलून संचालकों ने सरकार से दस हजार रुपया सहायता राशि देने की मांग की है. साथ ही सैलून संचालकों के लिए सरकार से रोजगार मुहैया कराने की मांग की गई.

ये भी पढ़ें-मैट्रिक-इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू, कोविड-19 गाइडलाइन का हो रहा पालन

समाज के उत्थान के लिए समिति का गठन
वहीं, बैठक में समाज को मजबूत बनाने को लेकर भी चर्चा की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया. जिसमें कामदेव ठाकुर, संजय ठाकुर, रिंकू ठाकुर, नामदेव ठाकुर और तरुण शर्मा का चयन समिति संचालन के लिए किया गया. बताया गया कि समिति का कार्य मुख्य रूप से समाज के उत्थान और विकास के रूप में होगा. वहीं, आपसी सहयोग से समाज का विकास करना है जिसको लेकर समिति का गठन किया गया है. इस दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर भी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details