झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन रेस, हटाए गए राजनीतिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर

झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इसके साथ ही गिरिडीह में एसडीएम ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. राजनीतिक पार्टियों को सार्वजनिक जगहों से बैनर-पोस्टर को हटा लेने के भी निर्देश दिए गए हैं.

पोस्टर हटाया गया

By

Published : Nov 3, 2019, 3:54 AM IST

गिरिडीहः विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन रेस हो गया है. जहां क्षेत्र में एसडीएम ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. वहीं, सार्वजनिक जगहों पर लगाए गए कई राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर और बैनर भी हटाने का काम किया जा रहा है. एसडीएम राजेश प्रजापति की अगुवाई में यह अभियान चलाया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि राजनीतिक पार्टियों को बैनर-पोस्टर को हटा लेने का निर्देश भी दिया गया है. निजी स्थलों पर भी बैनर पोस्टर लगाने से पहले प्रतिष्ठानों के मालिकों से अनुमति लेने को कहा गया है. शनिवार को एसडीएम के साथ अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार सिन्हा शहरी इलाकों का दौरा किया और सार्वजनिक जगहों पर लगे बैनर-पोस्टर को हटाया.

ये भी पढ़ें-चतरा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक टीपीसी उग्रवादी ढेर

वहीं, न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी गिरिडीह सदर ने जारी आदेश किया. जिसमें निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के साथ लोक शांति कायम रखने के लिए, चुनाव प्रक्रिया खत्म होने या अधिकतम 60 दिनों तक जो भी पहले हो दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत दिए शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details