गिरिडीह: जिले में आधुनिकता की चकाचौंध के सामने पुस्तैनी धंधे को बचाने के लिए कारीगरों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. बांस से सामान बनाने वाले और सूत से रस्सी बनाने वाले कारीगरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. सरकारी स्तर से भी इन्हें किसी तरह से प्रोत्साहन नहीं मिलने से इन कारीगरों में मायूसी छाई हुई है.
बगोदर प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूरी में बसा है तूरी टोला और बिरहोर टोला. बिरहोरटंडा में आदिम जनजाति बिरहोर और तूरी टोला में दलित परिवार निवास करते हैं. दोनों टोले में एक सौ से अधिक की संख्या में परिवार बसा हुआ है. बिरहोर परिवारों का जीविकोपार्जन का मुख्य पेशा सूत से रस्सी तैयार करना और तूरी परिवारों का बांस से सामान बनाकर उसे बाजारों में बेचना है. दोनों समुदाय के लोगों का कहना है कि यह धंधा उनकी पुस्तैनी है, लेकिन समय के साथ बदलते माहौल में और सरकार के असहयोग के कारण उनके धंधे फिके पड़ने लगे हैं.