गिरिडीह: मुफस्सिल थाना इलाके के उदनाबाद पंचायत क्षेत्र में अवस्थित दुखहरणनाथ धाम मंदिर प्रांगण में स्थित बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित (Bajrangbali statue vandalized in Giridih) करने का काम किया गया है. इतना ही नहीं मंदिर में गंदगी भी फैलायी गई है. इस घटना के बाद लोग नाराज है.
असामाजिक तत्वों ने खंडित की बजरंगबली की प्रतिमा, दोषियों को खोजने में जुटी पुलिस - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक भावना को आहत किया है. यहां बजरंगबली की प्रतिमा को खंडित किया (Bajrangbali Statue Vandalized in Giridih) और मंदिर परिसर को दूषित करने का प्रयास किया. मामले को पुलिस ने गम्भीरता से लिया है और दोषी की खोजबीन शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:हरिहरधाम-बरांय सड़क की बदलेगी सूरत, 1.30 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत होगी
क्या है पूरा मामला: बताया जाता है कि सोमवार की सुबह प्रतिमा को खंडित करने की जानकारी लोगों को मिली. जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. यहां मंदिर के पुजारी ने बताया कि रविवार को संध्या पूजा करने के बाद वे घर चले गए. सोमवार की सुबह जब वे पहुंचे और मंदिर को धोने का काम शुरू किया. मंदिर धोने के क्रम में जब वे हनुमान जी के प्रतिमा के पास पहुंचे, तो देखा कि किसी ने प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किया है. कहा कि यह करतूत असामाजिक तत्वों की है. इस घटना की निंदा लोगों ने की है. सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्याय समेत कई लोगों ने इस घटना की निंदा की है. साथ ही साथ इस तरह की हरकत करनेवाले असामाजिक तत्व को गिरफ्तार करने और सजा दिलवाने की मांग रखी है.
अधिकारियों ने ली जानकारी :सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए दोषियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया है. साथ ही साथ मौके पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई.
दोषी का नाम बताने पर इनाम :इस घटना पर बजरंग दल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जिला सरंक्षक प्रदिप भगत, जिला मठ मंदिर प्रमुख रविशंकर पाण्डेय, जिला संयोजक रितेश पाण्डेय, सह संयोजक सुरेश रजक, नगर अध्यक्ष रविन्द्र स्वर्णकार के साथ पंकज कंधवे, डब्लू रवानी, विकास, शिवपुजन गौस्वामी ने कहा कि दुखहरण नाथ मंदिर प्रांगण में हनुमान जी की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने का दुस्साहस करने वाले का नाम पता बताने वाले को इनाम दिया जायेगा. बजरंग दल ने दुखहरण नाथ मंदिर में एक पुलिस पैकेट और चारों ओर कैमरा और बाउंड्री करवाने की मांग रखी है.