गिरिडीह:तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह संक्रमितों से मुलाकात कर उनके हौसले को बढ़ा रहे हैं. इस दौरान पार्टी के नेता संदीप जायसवाल विधायक के साथ उनके मददगार की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
बगोदर विधायक ने सीएचसी का लिया जायजा, संक्रमितों से की मुलाकात - बगोदर विधायक
बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह इन दिनों संक्रमितों से मुलाकात कर उनकी हिम्मत बढ़ाने में जुटे हैं. बुधवार को विधायक बगोदर सीएचसी पहुंच गए. उन्होंने न सिर्फ अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया, बल्कि लोगों को हिम्मत भी बंधाई.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा, कोरोना की रोकथाम पर लिए सुझाव
इस विकट परिस्थिति में विधायक विनोद कुमार सिंह उस समय कोरोना योद्धा के रूप में भी नजर आए, जब बगोदर मुख्यालय के एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गई और उसके अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी जुटाने की बारी आई. इसमें भी विधायक ने मदद किया. पिछले दिनों बगोदर के कुछ समाज सेवियों ने बगोदर सीएचसी को चार जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दिया था. उस समय वहां विधायक मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद उन्हें बगोदर सीएचसी का कोरोना वार्ड पहुंच गए जहां कई संकमित एडमिट थे. बुधवार को भी विधायक बगोदर सीएचसी पहुंच गए. उन्होंने न सिर्फ अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया बल्कि वहां भर्ती कोरोना संक्रमितों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई .उन्होंने हिम्मत बंधाते हुए दो टूक में कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, सब ठीक हो जाएगा. सरकारी सिस्टम और सिस्टम की मजबूती के लिए मैं लगा हुआ हूं.