गिरिडीहः पिछले एक पखवाड़े से लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. किसान हल-ट्रैक्टर लेकर खेतों में उतर आए है. तो कई स्थानों पर धनरोपनी भी शुरू हो चुकी है. राज्य के कई विधायक खेती करने में जुटे हैं. विधायक की खेती के वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक नागेंद्र महतो और धनवार विधानसभा के भाकपा माले विधायक राजकुमार यादव भी जुटे हुए हैं.
बता दें कि धान की खेती में किसान जुट गए हैं. नागेंद्र जहां हल से तो वहीं, राजकुमार ट्रैक्टर से खेत जोतने में लगे है. दोनों को खेती करते देख स्थानीय किसान भी उत्साहित हैं. वे जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बताया जाता है कि दोनों विधायक किसान परिवार से आते हैं. वे हर साल खेती करते हैं.