बगोदर, गिरिडीहःखानाबदोश की जिंदगी जी रहे तेलंगाना के लोगों की बगोदर प्रशासन ने सुध लेते हुए उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया है, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेसिंग मेंटेंन करने का भी निर्देश दिया.
तेलंगाना के लोगों की झारखंड सरकार ने ली सुध, खाद्य सामग्री कराया मुहैया - तेलंगाना के खानाबदोशों की प्रशासन ने लिया सुध
गिरिडीह के बगोदर में खानाबदोश की जिंदगी जी रहे तेलंगाना के लोगों की बगोदर प्रशासन ने सुध लेते हुए उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया है. लॉकडाउन के कारण उनके काम बंद हो गए. इससें उनके समक्ष भोजन-पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी.
बगोदर प्रशासन ने खाद्य सामग्री कराया मुहैया
जानकारी के अनुसार तेलंगाना के कुछ लोग बगोदर के औंरा में खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं. वे खुले आसमान के नीचे झोपड़ी लगाकर रहते हैं और जड़ी-बूटी से निर्मित दवाओं की बिक्री कर अपनी जीविका चलाते हैं.
लॉकडाउन के कारण उनके धंधे बंद हो गए थे. इससें उनके समक्ष भोजन-पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी. बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने इन परिवारों के बीच राहत के तौर पर खाद्य सामग्री का वितरण किया है.