झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्मी जवान के कार से मिला रुपये से भरा बैग, कहा- शादी की खरीदारी का है पैसा - गिरिडीह के नावाडीह थाना क्षेत्र

विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. जिससे जगह-जगह पर वाहनों की चेंकिग चल रही है. इसी दौरान गिरिडीह के खाखी चेक नाका से एक कार से 2 लाख 5 हजार रुपये बरामद किए गए. बता दें कि कार में सेना का जवान सवार था जिसे शादी की खरीदारी करने के लिए पैसा दिया गया था.

Bag full of money found in soldier car in Giridih
छानबीन करते पुलिस

By

Published : Dec 5, 2019, 1:12 PM IST

गिरिडीह: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार वाहनों की चेकिंग चल रही है. इसी बीच निमियाघाट थाना इलाके के खाखी चेक नाका से एक बलेनो कार से बुधवार को 2 लाख 5 हजार रुपये बरामद किया गया. वहीं, पूछताछ के दौरान बताया गया कि कार पर सेना के जवान सवार था जो शादी की खरीदारी करने के लिए जा रहा था.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार नावाडीह थाना क्षेत्र के चिरुडीह का रहने वाला सतीश कुमार वर्मा अपने कार में 2 लाख पांच हजार रुपये नगद लेकर हजारीबाग से चिरुडीह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान स्टैटिक सर्विलांस टीम दंडाधिकारी अमरदीप कुमार और निमियाघाट थाना क्षेत्र सअनि बाबूजान मूर्मू ने कार की चेकिंग की. जहां उसके कार के फ्रंट सीट से पैसे से भरा बैग मिला. इसके बाद टीम ने सतीश से पूछताछ की.

ये भी देखें- क्रशर माइंस में छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

पुछताछ के दौरान सतीश ने बताया की वह सेना का जवान है और उसकी शादी 11 दिसबंर को है. उसने बताया की उसके होने वाले ससुर ने सामान खरीदने के लिए उसे पैसा दिया था, जिसे वे लेकर जा रहा था. सतीश अर्मी पश्चिम बंगाल में पदस्थापित है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहने के साथ ही बिना अनुमति 50 हजार रुपसे से अधिक लेकर चलने पर रोक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details