झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य सरकार के खिलाफ बाबूलाल करेंगे संकल्प यात्रा, 81 विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष - Jharkhand news

भाजपा के प्रदेश स्तरीय बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. इस बैठक में केंद्र सरकार के कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार की विफलता को भी जनता तक पहुंचाने की बात कही गई. इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पूरे राज्य का दौरा करेंगे.

Babulal will do Sankalp Yatra against
Babulal will do Sankalp Yatra against

By

Published : Aug 5, 2023, 6:53 PM IST

गिरिडीह: आगामी 17 अगस्त से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संकल्प यात्रा करेंगे. इस यात्रा के दौरान सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में बाबूलाल मरांडी जाएंगे. हर रोज दो-दो विधानसभा क्षेत्र में बाबूलाल पहुंचेंगे. इस दौरान जहां केंद्र के द्वारा जनहित के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को दी जाएगी. वहीं राज्य की हेमंत सरकार की विफलता को उजागर भी बाबूलाल करेंगे. यह निर्णय मधुबन में आयोजित राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया.

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा का अभ्यास, मधुबन में झारखंड के दिग्गजों का जुटान

राज्य सरकार के पर बोला हमला:आदित्य साहू ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार के लगभग पौने चार साल के कार्यकाल में झारखंड लहूलुहान हो चुका है. विधानसभा चुनाव से पूर्व जनता का वोट बटोरने के लिए महागठबंधन के नेताओं ने खूब लोक लुभावना वादा किया, लेकिन एक भी काम नहीं किया गया. आज झारखंड की जनता कराह रही है. यह सरकार विकास विरोधी, युवा विरोधी सरकार है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. महिलाएं दुष्कर्म-हत्या की शिकार हो रहीं हैं. यह सरकार जमीन लुटवा रही है. जमीन लूटने के लिए प्रशासन को लगाया जा रहा है. पैसा लेकर पोस्टिंग हो रही है. जो अधिकारी रिश्वत देकर पोस्टिंग पा रहे हैं वे फिर जनता को लूट रहे हैं.

बेरोजगारी के मुद्दे पर फंसे सांसद:इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि वे हर वर्ष पांच लाख लोगों को नौकरी देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कहा कि हेमंत सोरेन ने यह भी कहा था कि नौकरी नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस दौरान जब आदित्य साहू से पूछा गया कि केंद्र की सरकार ने तो दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था. इस सवाल पर राज्यसभा सांसद ने चुप्पी साध ली.

भाजपा का दो दिवसीय कार्यक्रम:बता दें कि मधुबन में भाजपा का दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. पहले सत्र में राज्यस्तरीय नेताओं की बैठक हुई. इसके बाद जिला परिषद सदस्य, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details