गिरिडीह: राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसारने के साथ-साथ और खतरनाक होता जा रहा है. प्रदेश में रेमडेसिवीर और ऑक्सीजन की कमी भी देखी जा रही है. इसको लेकर सरकार से लेकर विपक्ष तक सक्रिय है. गिरिडीह के धनवार से भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिला प्रशासन को 20 लाख रुपया खर्च करने की अनुशंसा की है. इसके लिए उन्होंने गिरिडीह डीसी को एक पत्र भी लिखा है.
विधायक बाबूलाल मरांडी का अनुशंसा पत्र इसे भी पढ़ें- लापरवाही: बसों से भर-भरकर दूसरे राज्यों से आ रहे हैं लोग, स्टैंड में कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं
राशि से खरीदे जाएंगे रेमडेसिवीर-ऑक्सीजन
बाबूलाल मरांडी ने जो राशि देने की अनुशंसा की है, उससे रेमडेसिवीर-ऑक्सीजन की खरीददारी की जाएगी, ताकि कोरोना काल में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके. विधायक बाबूलाल मरांडी ने इसको लेकर गिरिडीह डीसी को एक पत्र भी लिखा है. पत्र में बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गिरिडीह वासियों के समुचित इलाज के लिए ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवा रेडमीसिविर की खरीदारी के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपया खर्च करने की अनुशंसा करता हूं. पत्र में कहा है कि जनहित में ऑक्सीजन और दवा की खरीदारी कर सिविल सर्जन गिरिडीह को सूचित करें.