जमुआ, गिरिडीह: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी मंगलवार को तिसरी प्रखंड के कई गांव का दौरा किया. इस क्रम में बाबूलाल ने मरांडी चंदौरी और बेलवाना गांव में जनता से मिलते हुए तिसरी स्थित वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मण मोदी के आवास पर कार्यकर्ताओं से हालचाल जाना.
बाबूलाल मरांडी ने पत्रकार से बात करते हुए कहा कि राज्य में अमन चैन नहीं है. चोरी, डकैती, अपहरण बढ़ गया है. छिनतई दिन-दहाड़े हो रही है. कानून व्यवस्था चौपट है. आम जनता को न्याय नहीं मिल पा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बार-बार यह कह रही है कि खजाना खाली हो गया है, लेकिन मेरी जानकारी में तीन हजार करोड़ रुपया पड़ा हुआ है. बैंक में कहां-कहां पैसा पड़ा हुआ है. सरकार को इस मामले में स्वेत पत्र जारी करना चाहिए.