झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर उठाए सवाल, कहा- हो रही है अवैध वसूली - गिरिडीह न्यूज

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अवैध वसूली का मामला अब तूल पकड़ चुका है. बाबूलाल मरांडी(bjp leader babulal marandi ) ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है और कई सवाल उठाये हैं.

sarkar apke dwar program in giridih
sarkar apke dwar program in giridih

By

Published : Oct 23, 2022, 10:10 AM IST

गिरिडीहः जिले के बगोदर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान वसूली का मामला गर्मा गया(illegal recovery for sarkar apke dwar program) है. अब इस मामले को लेकर सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में बाबूलाल ने कहा है कि झारखंड में दलाल और बिचौलिया संस्कृति किस कदर हावी है, इसका नजारा बगोदर के सरकार आपके द्वार में देखने को मिला, जहां ऑनलाइन राशन कार्ड के नाम पर गरीब महिलाओं से ₹50 से 150 की वसूली की गई. जहां लोग समस्या के समाधान के लिए जाएं और वे ही समस्याग्रस्त हो, तो शिकायत कहां करें?

ये भी पढ़ेंःसरकार आपके द्वार कार्यक्रम में खुलेआम वसूली, ऑनलाइन आवेदन के नाम पर लिए जा रहे थे पैसे

क्या है पूरा मामलाःदरअसल बगोदर में लगे इस कैंप के पीछे 50, 100 व 150 रूपये की वसूली हो रही थी. कुछ बिचौलिए राशन कार्ड के आवेदन को लैपटॉप के जरिये ऑनलाइन करने के लिए वसूली कर रहे थे. वसूली का यह मामला प्रमुख व उपप्रमुख तक पहुंचा तब इन्होंने वसूली में शामिल युवकों को फटकार लगायी. युवकों पर दबाव बनाया गया और लाभुकों को पैसा वापस कराया गया. हालांकि इस दौरान कुछ बिचौलिए भागने में सफल रहे थे. लोगों ने इस तरह के करतूत में शामिल लोगों पर सख्त कार्यवाई की मांग की थी. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद स्थानीय अधिकारी भी रेस हैं और लोगों को किसी बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ने की अपील भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details