गिरिडीह:बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रहे प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर भाजपा ने सड़क पर उतरने की घोषणा कर दी है. इसकी तैयारी भी भाजपाई कर रहे हैं. इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी के अनुज ने इस आंदोलन के बहाने गिरिडीह की एसडीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. बाबूलाल के अनुज ने एसडीएम को ट्रैक्टर के नीचे कुचल देने की बात कही है.
आंदोलन को लेकर तैयारियों में जुटे भाजपा के लोगजिले में बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ गिरिडीह सदर अनुमंडल में लगातार कार्रवाई हो रही है. एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में बालू तस्करी पर रोक लगाने के लिए छापेमारी हो रही है. हाल के दिनों में 25 से अधिक ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. ऐसे में भाजपा ने जिला प्रशासन पर हमला बोला है. इस कार्रवाई को गलत बताते हुए 8 दिसंबर को आंदोलन की घोषणा की है. इस आंदोलन को लेकर भाजपा के लोग तैयारी में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीहः टैंकर और हाइवा के बीच हुई टक्कर, एक की मौत
की गई आपत्तिजनक टिपण्णी
इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के भाई नुनूलाल मरांडी ने सदर एसडीएम के प्रति आपत्तिजनक टिपण्णी की है. नुनूलाल ने कहा कि भाजपा की सरकार आयी तो एसडीएम को पाताल भेज दिया जाएगा. नुनूलाल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर के दिन अगर भाजपा के आंदोलन को रोकने का प्रयास किया गया, तो एसडीएम को ट्रैक्टर के नीचे कुचल दिया जाएगा.
भाजपा ने झाड़ा पल्ला
इधर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने नुनूलाल के बयान से पल्ला झाड़ा है और कहा है कि पार्टी का इस बयान से कोई सरोकार नहीं है. यह बयान नुनूलाल का निजी बयान है.