झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Mission 2024: अंतिम चरण में जेपी नड्डा की रैली की तैयारी, राज्य के आला नेता गिरिडीह में बहा रहे पसीना - Mission 2024

गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड में गांडेय विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और कोडरमा सांसद सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शिरकत की. इस दौरान बाबूलाल ने गिरिडीह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को सफल बनाने और पीएम मोदी के नौ साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-June-2023/jh-gir-01-bjp-baithak-dry-jhc10018_20062023172933_2006f_1687262373_571.jpg
Babulal Marandi In Giridih

By

Published : Jun 20, 2023, 7:55 PM IST

गांडेय, गिरिडीह: भारतीय जनता पार्टी मिशन 2024 की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है. इसको लेकर भाजपा की तरफ से संपर्क से समर्थन अभियान के तहत महाजनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 जून को गिरीडीह पहुंच रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पूरा भाजपा खेमा व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है. पार्टी के सांसद, विधायक समेत बड़े नेता जगह-जगह बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दे रहे हैं. साथ ही उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Jharkhand Politics: बाबूलाल ने विपक्षी एकता को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा, कहा- ये घिसे-पिटे लोग हैं

बेंगाबाद में हुई भाजपा की बैठकः इसी कड़ी में मंगलवार को गिरिडीह के गांडेय विधानसभा के कार्यकर्ताओं और छह मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक बेंगाबाद के कर्णपुरा स्थित एक होटल में आयोजित की गई. बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और कोडरमा सांसद सह मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य रूप से शामिल हुईं. बैठक के दौरान नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान भाजपा के नौ वर्ष के शासन काल की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने और राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की.

घर-घर लोगों से संपर्क कर बताएं पीएम के नौ साल की उपलब्धियांःमौके पर विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 20 जून से 30 जुलाई तक घर-घर जा कर लोगों से संपर्क करना है और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल में गरीब कल्याण के हित में किए गए कार्यों की जानकारी देनी है. साथ ही संपर्क से समर्थन अभियान से सभी को जोड़ना है. उन्होंने कहा कि देश की विपक्षी पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए लोकतंत्र को परिवार तंत्र में बदलने वाली पार्टियां एकजुट होकर साजिश कर रही हैं. कई बार प्रधानमंत्री के ऊपर आरोप लगाए गए, लेकिन विपक्ष की मंशा कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

पीएम के अच्छे कार्यों को देख विपक्षी पार्टियों में बौखलाहटः उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश तरक्की और उन्नति के पथ पर जिस रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इसे देख कर भ्रष्टाचारी पार्टियां बौखलाहट में हैं. मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में देश में 15 नए एम्स, 700 मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ है. जो कि पिछली सरकारों की तुलना में काफी अधिक है. कहा कि वर्ष 2014 तक देश में 51 हजार किलोमीटर तक नेशनल हाइवे था, लेकिन मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल में 53 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे का निर्माण हुआ. पूरी दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था पांचवें नंबर पर पहुंच गई है, जबकि पहले 10वें नम्बर पर थी.

बाबूलाल ने कार्यकर्ताओं को दिया टास्कःबाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को आम जनों तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सौंपी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक लोगों से मिलकर उन्हें मोदी सरकार की देश हित में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दें और 2024 के चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील करें, ताकि देश के विकास के बाकी बचे कार्यों को पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- मिस्टर क्लीन के दो मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में खा रहे जेल की हवा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को सफल बनाने की अपीलः वहीं मौके पर सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नौ सालों में नरेंद्र मोदी ने देश में जो काम कर दिखाया है, वह कोई चमत्कार से कम नहीं है. इसलिए सभी कार्यकर्ता संकल्पित होकर 2024 के चुनाव में पुनः नरेंद्र मोदी के हाथों देश की बागडोर सौंपने का जिम्मा उठाएं. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह बैठक की जा रही है और कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई जा रही है. मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, नुनूलाल मरांडी, जिला महामंत्री रामप्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, मंडल अध्यक्ष शिवपूजन राम, हेमराज साव, राजेन्द्र वर्मा, सुरेंद्र लाल, सोनू एजाज आदि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details