झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सांसद रवींद्र कुमार राय का टिकट कटने से नाराज बाबूलाल मरांडी, कहा-दुखी हूं - रविंद्र राय

गिरीडीह: कोडरमा लोकसभा सीट के सिटिंग एमपी डॉ. रविन्द्र राय का टिकट भाजपा ने काट दिया है. इस पर जेवीएम सुप्रीमो ने नाराजगी जताई है.

बाइट, जेवीएम सुप्रीमो, बाबूलाल मरांडी.

By

Published : Apr 10, 2019, 2:12 AM IST

Updated : Apr 10, 2019, 3:41 PM IST

बाइट, जेवीएम सुप्रीमो, बाबूलाल मरांडी.

गिरीडीह: कोडरमा लोकसभा सीट के सिटिंग एमपी डॉ. रविन्द्र राय का टिकट भाजपा ने काट दिया है. भाजपा की इस कार्रवाई पर जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने दुख व्यक्त किया है.
दरअसल, मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल ने कहा कि चुनावी मैदान में रविन्द्र राय उनके विरोधी हो सकते हैं, लेकिन उनसे उनका गहरा रिश्ता है. दोनों साथ-साथ काम कर चुके हैं और रविन्द्र ने भाजपा के लिए काफी कुछ किया है. ऐसे में इस तरह के कार्यकर्ता का टिकट काटा जाने से वह दुखी हैं.

उन्होंने कहा कि इनके अलावा लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन का भी टिकट काटा जाना दुख पैदा करता है. बाबूलाल ने कहा कि भले ही लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर, सुमित्रा महाजन की उम्र हो गई थी, लेकिन ये सभी स्वस्थ हैं और अभी भी काम कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोला.

Last Updated : Apr 10, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details