झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: वन संरक्षण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली, जंगल बचाने का लिया गया संकल्प - बगोदर में वन संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई

बगोदर में सोमवार को वन संरक्षण को लेकर ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान लोगों को जंगल से होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई.

Awareness rally held regarding forest protection in Giridih
वन संरक्षण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

By

Published : Feb 8, 2021, 7:13 PM IST

गिरिडीह: बगोदर प्रखंड के पोखरिया गांव में सोमवार को जंगल बचाने को लेकर ग्रामीणों ने जागरूकता रैली निकाली. इसका नेतृत्व समाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार आदर्श कर रहे थे. इसके माध्यम से जंगल बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया.

ये भी पढ़ें-हजारीबाग के बड़कागांव में 30-32 हाथियों के झुंड ने मचा रखा है आतंक, रतजगा कर लोग काट रहे जिंदगी

कार्यक्रम के दौरान जंगल और पैड़-पौधों से होने वाले फायदों से लोगों को अवगत कराया गया. बताया गया कि वन और जीवन दोनों एक-दूसरे पर आश्रित हैं. वनों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता है, क्योंकि ऑक्सीजन के बिना जीवन नहीं चल सकता. विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए बहुमूल्य वनौषधियां हमें जंगलों से ही मिलती हैं, इसलिए जंगल की सुरक्षा करना बहुत जरुरी है. कार्यक्रम में उमेश कुमार आदर्श के अलावा जयंत कुमार, कलावती देवी, यशोदा देवी, चंदा देवी, पारू देवी, अनीता देवी, बंसती देवी, सावित्री देवी, मीना देवी, उपस्थित थीं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details