गिरिडीह: जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित की गई. जहां प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र की सरकार पर जमकर हमला बोला. झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का विरोध किसी ने किया तो वे हमारे नेता राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी ने सड़क से लेकर संसद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्भीक होकर प्रश्न पूछे. कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. महंगाई के कारण महानगर से लेकर गांव तक के लोग परेशान हैं. बेरोजगारी चरम पर है, ऐसे मुद्दों से भटकाने के लिए नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है.
Giridih News: कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कहा- मुद्दे से भटकाने के लिए केंद्र कर रही नफरत की राजनीति - झारखंड न्यूज
गिरिडीह में कांग्रेस की जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में पार्टी के आला नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र पर संविधान को कुचलने, लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने का आरोप केंद्र सरकार और बीजेपी पर लगाया.
'संविधान को कुचलने का प्रयास': कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि संविधान को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है. आजादी से पहले देश ईस्ट इंडिया कंपनी चलाती थी, आज अडानी की कंपनी चला रही है. कांग्रेस ने देश को बनाया है, अब इसे बचाना है.
'लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में':कांग्रेस विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई और ईडी के माध्यम से लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने में जुटी है. कोल इंडिया और सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की नीतियों के कारण कुछ अच्छा नहीं चल रहा.
कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर भवन में आयोजित भारत सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, अभिजीत राज, शहजादा अनवर, फुरकान अंसारी, कुमार गौरव, धनंजय सिंह, सतीश केडिया, अजय सिन्हा, नरेश वर्मा, गौतम सिंह, ऋषिकेश मिश्रा, डॉ मंजू कुमारी, हसनैन अली, सद्दाम हुसैन समेत कई लोग मौजूद रहे.