झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑटो चोरी कर भाग रहे दो चोर कुआं में गिरे, एक की मौत - Jharkhand News

गांव से ऑटो की चोरी कर भाग रहे चार चोरों में से दो कुआं में जा गिरे. इस घटना में एक आरोपी को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन दूसरे की जान चली गई. यह मामला गिरिडीह के बिरनी थाना इलाके का है.

Auto thief fell in well in Giridih
Auto thief fell in well in Giridih

By

Published : Jun 29, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 6:53 PM IST

गिरिडीह:ऑटो की चोरी कर भागने के क्रम में दो आरोपी कुआं में जा गिरे. इस घटना में एक आरोपी की मौत हो गई. जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया. यह मामला बिरनी थाना क्षेत्र पडरमनिंया पंचायत अंतर्गत करमाटांड गांव की है. मृतक जिले के पचम्बा थाना इलाके के कोड़वाडीह निवासी 42 वर्षीय मो मुस्तकीम था.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में तीन मजदूरों की मौत, गैस रिसाव ने ली जान

बताया जाता है कि मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि करमाटांड़ निवासी गणेश मंडल के बरामदे में खड़ी ऑटो को चोरी करने गांव में चार चोर दाखिल हुए. ऑटो को बरामदे से निकाल लिया गया और सभी उसे धकेल कर लें जाने लगे. थोड़ी दूरी पर जाकर ऑटो को स्टार्ट करने लगे तभी गणेश बगल घर में रहने वाले नकुल मंडल अपने घर से बाहर निकले. नकुल ने शोर मचाया तो चारों चोर दो भाग में बंटकर दो दिशा में भागने लगे इसी दौरान चोर सड़क के किनारे अवस्थित कुंआ में गिर गया. कुएं में गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्रित हुए तो देखा कि कुंआ के अंदर से बचाने की आवाज लगायी जा रही है. ग्रामीणों ने रस्सी डालकर एक चोर को बाहर निकालकर घटना की सूचना बिरनी पुलिस को दी गयी.

देखें पूरी खबर
दूसरे दिन निकला शव: बाद में बिरनी थाना के एसआई नवीन कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचकर बाहर निकाले गए व्यक्ति को हिरासत में लिया. निकाला गया चोर को पुलिस अपने साथ थाना ले गई. थाना में जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कुआं में उसका एक साथी भी गिरा हुआ है. ऐसे में बुधवार को पुनः कुआं में छानबीन शुरू की गई. पंप सेट के सहारे कुआं का पानी सुखाया गया तो मुस्तकीम की लाश मिली. बाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
Last Updated : Jun 29, 2022, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details