गिरिडीह: भारतीय सांख्यिकी संस्थान की जमीन को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया. इस बार जब संस्थान ने जमीन की घेराबंदी शुरू की गई तो जमीन पर अतिक्रमणकारी सामने आ गए और जमीन पर अपना मालिकाना हक जताने लगे.
अतिक्रमणकारियों का जमीन पर अपना हक जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. मामले की सूचना संस्थान के अधिकारियों ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को दी, जिसके बाद सदर अंचलाधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया.