गिरिडीहःसीसीएल गिरिडीह कोलियरी में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार की रात भी चोरों ने सीसीएल के स्टोर में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि इसकी भनक लगते ही सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चोरों को खदेड़ा. इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद पूरे इलाके में सुबह तक सर्च अभियान चलाया गया.
गिरिडीहः CCL के स्टोर में चोरी का प्रयास, आए दिन हो रहीं घटनाएं - सीसीएल में आए दिन चोरी की घटनाएं
गिरिडीह के सीसीएल में मंगलवार रात चोरों ने सीसीएल के स्टोर में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची सीसीएल सुरक्षा विभाग की टीम को देखकर चोर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
![गिरिडीहः CCL के स्टोर में चोरी का प्रयास, आए दिन हो रहीं घटनाएं attempt to steal in ccl.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:27:37:1594202257-jh-gir-01-choron-ka-aatank-pkg-jh10006-08072020135206-0807f-1594196526-974.jpg)
इसे भी पढ़ें-घाटशिलाः सरकारी बोलेरो की चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी
दोनों ओर से हुई फायरिंग
इस संबंध में सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी ओमप्रकाश दास ने बताया कि रात में चोरों के हमले की सूचना पर जब टीम पहुंची तो चोरों ने एक राउंड फायरिंग की. इसके बाद में सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग की तो चोर भागे. टीम ने सुबह तक इलाके में सर्च अभियान चलाया. अभियान के दौरान चोरी किया गया लोहा बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि सीसीएल माइंस, वर्कशॉप, स्टोर में आए दिन इस तरह की घटना घट रहीं हैं.