झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में जमीन के अंदर से एटीएम मशीन बरामद! पुलिस ने जमीन खोदकर निकाली

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो पहाड़ी के निकट जमीन में गाड़कर रखे गए एक भारी-भरकम मशीन को बगोदर पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कर बरामद किया है. मशीन में लिखा है कैश डिस्पेंस (ATM machine recovered from underground in Giridih). इससे जाहिर होता है कि कैश लेन-देन से संबंधित ही यह कोई मशीन हो सकता है. फिलहाल पुलिस भी मशीन के संबंध में विशेष कुछ जानकारी देने की स्थिति में नहीं है.

ATM machine recovered from underground in Giridih
ATM machine recovered from underground in Giridih

By

Published : Dec 7, 2022, 9:54 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 10:20 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: ग्रामीणों की सूचना पर बगोदर पुलिस ने बुधवार को रात में जमीन के अंदर गाड़कर रखे गए एक मशीन को बरामद किया है (ATM machine recovered from underground in Giridih). जेसीबी से खुदाई के बाद मशीन को जमीन के अंदर से निकाला जा सका है. बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो पहाड़ी के पास जमीन के अंदर मशीन को गाड़ कर रखा गया था.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह में एटीएम उखाड़ भागे चोर, चंद घंटों में पुलिस ने किया गिरफ्तार

जीटी रोड़ से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर जमीन के अंदर मशीन गाड़ा हुआ था. मशीन पर कैश डिस्पेंस लिखा हुआ है. साथ ही मशीन के दूसरे पार्ट में एटीएम सेफ लिखा हुआ है. इससे प्रतीत होता है कि यह मशीन कैश लेन-देन से संबंधित ही है. फिलहाल पुलिस भी मशीन के बारे में विशेष जानकारी नहीं दे पा रही है. बताया जाता है कि मशीन का कुछ हिस्सा बाहर से दिख रहा था. महिलाओं की नजर जब मशीन पर गई तब ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी गई. इसके बाद फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

देखें पूरी खबर

थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और फिर जेसीबी मशीन के सहारे आसपास खुदाई कर मशीन को जमीन से बाहर निकाला गया. जेसीबी से आसपास की खुदाई कर मशीन को निकाला गया है. जमीन से चार से पांच फीट अंदर मशीन गाड़ा हुआ था. मशीन की लंबाई-चौड़ाई के अनुसार ही गड्ढे की खुदाई की गई थी. मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि जमीन के अंदर कैश डिस्पेंस मशीन मिलना बड़ी बात है. उन्होंने पूरे मामले की जांच और इसमें शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

Last Updated : Dec 7, 2022, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details