झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लावारिस हालत में मिला एटीएम, गिरिडीह पुलिस ने किया जब्त - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में एक एटीएम लावारिस स्थिति में पड़ा मिला है. पुलिस ने एटीएम को जब्त कर लिया है. बगोदर थाना क्षेत्र के अटका बाजार टांड के निकट जीटी रोड के किनारे लावारिस स्थिति में एटीएम पड़ा हुआ था. मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है.

ATM found in unclaimed condition in giridih
ATM found in unclaimed condition in giridih

By

Published : Jun 5, 2022, 12:34 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र में एक एटीएम लावारिस स्थिति में पड़ा मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने एटीएम को जब्त कर लिया है. बगोदर थाना क्षेत्र के अटका बाजार टांड के निकट जीटी रोड के किनारे लावारिस स्थिति में एटीएम पड़ा हुआ था. मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है. मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस संभावना जता रही है कि धनबाद में चोरी हुए एचडीएफसी बैंक का यह एटीएम हो. फिलहाल बगोदर पुलिस धनबाद पुलिस से संपर्क कर रही है. एटीएम का कैश बॉक्स भी क्षतिग्रस्त है. इससे साफ जाहिर है कि चोरों ने मशीन से कैश निकाल लिया है. संभावना है कि पैसे निकालने के बाद चोरों के द्वारा यहां एटीएम को फेंक दिया गया होगा.

बता दें कि धनबाद के गोमो-तोपचांची रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम चोर उखाड़ कर ले गए थे. बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने शटर तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया. एटीएम के बाहर टायर के निशान मिले हैं, जिससे यह पता चलता है कि चोर अपने साथ बड़ी गाड़ी लेकर आए थे. जिसमें रखकर वो एटीएम को ले गए. मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details