गिरिडीह: वेतनमान की मांग को लेकर टेट पास सहायक शिक्षकों ने रविवार को गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार के आवास का घेराव किया. झारखंड राज्य टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति के बैनर तले सैकड़ों शिक्षक पैदल ही विधायक आवास के पास पहुंचे. हाथ में तख्ती लिए शिक्षकों द्वारा खूब नारेबाजी की गई.
ये भी पढ़ें:शिक्षक बहाली शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों का आंदोलन शुरू, जानिए सीटेट पास अभ्यर्थियों की क्या है मांग
सहायक शिक्षकों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. इनका कहना था कि वर्तमान सरकार के मुखिया ने हर जगह कहा था कि सरकार बनते ही तीन माह के अंदर सभी सहायक अध्यापकों को वेतनमान दूंगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. शिक्षकों का कहना है कि वर्तमान में त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पंजाब जैसे राज्यों में शिक्षकों को वेतनमान दिया गया है, लेकिन झारखंड सरकार इस दिशा में सार्थक पहल नहीं कर रही है. ऐसे में विधायक के आवास का घेराव किया गया है.