झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दो हजार की रिश्वत लेते ASI रंगेहाथ गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई - गिरिडीह में एएसआई गिरफ्तार

गिरिडीह में एसीबी की टीम ने एएसआई सतेंद्र को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एक महिला ने धनबाद एसीबी के पास लिखित शिकायत की थी. शिकायत के बाद एसीबी की टीम सक्रिय हुई और 2 हजार रिश्वत लेते एएसआई को एसीबी ने धर दबोचा.

गिरफ्तार एएसआई

By

Published : Oct 16, 2019, 8:31 PM IST

गिरिडीह: जिले में एसीबी की टीम ने 2 हजार रुपये रिश्वत लेते एक एएसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एएसआई गिरिडीह के गावां थाना में पदस्थापित सतेंद्र शर्मा है.

यह कार्रवाई गिरिडीह के गावां थाना स्थित कोनी निवासी किरण देवी की शिकायत पर की गई है. मामले को लेकर किरण ने धनबाद एसीबी के पास लिखित शिकायत की थी, जिसमें उसने कहा था कि 28 जून 2019 को उसके पति उमेश यादव और अन्य के खिलाफ जमीन विवाद को लेकर एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. दर्ज प्राथमिकी का अनुसंधान गावां थान के एएसआई सत्येंद्र शर्मा कर रहे थे.

ये भी पढ़ें-सांसद जयंत सिन्हा पर महिला पार्षद ने लगाया आरोप, कहा- जबरन बात मानवाने की कर रहे कोशिश

12 अक्टूबर को एएसआई सतेंद्र ने उसे फोन कर कहा कि उसके पति का इंजुरी रिपोर्ट और केस डायरी भेजना है. इसके लिए 3 हजार रुपये लगेंगे. शिकायत में किरण ने कहा है कि उसने 3 हजार रुपये देने में असमर्थता जाहिर की. बाद में एएसआई 2 हजार रुपये पर तैयार हो गए. महिला ने अपने शिकायत में कहा है कि वह एएसआई को किसी प्रकार का रिश्वत देना नहीं चाहती है.

बताया जाता है कि इस शिकायत के बाद एसीबी की टीम सक्रिय हुई और दलबल के साथ गावां थाना पहुंची. वहीं, आवेदिका ने एएसआई को पैसे के लिए हटिया बुलाया, जहां 2 हजार रुपये रिश्वत लेते एएसआई को एसीबी ने धर दबोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details