रांची: एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्राचर करेंगे. इससे पहले उनका मंगलवार रात को रांची एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. यहां पर असदुद्दीन ओवैसी ने गैस सिलेंडर को 200 रुपए की राहत पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. इस दौरान उन्होंने वोट कटवा या बीजेपी की बी टीम होने के सवाल का भी जवाब दिया.
ये भी पढ़ें:डुमरी उपचुनाव में प्रचार के लिए रांची पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, एलपीजी में 200 रुपए की कटौती को बताया नाकाफी, नूंह हिंसा पर कही ये बात
रांची पहुंचते ही असदुद्दीन ओवैसी ने एलपीजी पर 200 रुपए की राहत पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत कम नहीं हो रही, G20 के लिए लगभग 3500-4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, अगर वही पैसा गैस सिलेंडर में दिया जाता तो गैस सिलेंडर सिर्फ 300 रुपए में आ जाता. आज भी कीमतें ज्यादा हैं. उन्होंने कहा कि वे नहीं समझते हैं कि इस तरह गरीबों को कुछ फायदा होगा.
डुमरी उपचुमनाव में उठाएंगे अल्पसंख्यकों का मामला: डुमरी उपचुनाव में एआईएमआईएम एक महत्वपूर्ण फैक्टर माना जा रहा है. एनडीए और इंडिया के बीच कांटे की टक्कर है. डुमरी में मुस्लिम वोटरों की संख्या लगभग 85 हजार है. ऐसे में अगर एआईएमआईएम अगर अल्पसंख्यकों को अपनी ओर लुभा पाते हैं तो इंडिया को झटका लग सकता है. माना जा रहा है कि अवैसी अपने प्रचार के दौरान अल्पसंख्यकों के मुद्दों को उठाकर मुस्लिमों के वोट को अपनी पार्टी प्रत्याशी की ओर खिंचने की पूरी कोशिश करेंगे. एआईएमआईएम के प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी के मैदान में उतरने के बाद से ही पूरा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. इनके पिछले प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 2019 के चुनाव में 24132 वोट हासिल किया था और चौथे नंबर पर रहे थे.
इस चुनाव में बेबी देवी जेएमएम से उम्मीदवार हैं फिलहाल सरकार में मंत्री हैं और पूर्व शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी हैं. जेएमएम ने उन्हें उपचुनाव से पहले मंत्री बनाकर बढ़त हासिल करने की कोशिश की है. वहीं, एनडीए गठबंधन की तरफ से आजसू पार्टी की यशोदा देवी प्रत्याशी हैं.
बुधवार यानी 30 अगस्त को असदुद्दीन ओवैसी डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. जगरनाथ महतो की मौत के बाद खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मचदान होना है. जबकि 8 सितंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.