गिरिडीह: दहेज प्रताड़ना के एक अभियुक्त की गिरफ्तारी ने गिरिडीह जिले के बगोदर और हजारीबाग जिले के लोसिंघना थाना पुलिस प्रशासन का चेन छीन लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों थाना पुलिस प्रशासन में कोरोना संक्रमण को लेकर खलबली मची हुई है.
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, एएसआई रजनीश कुमार, पुलिस बल के दो जवान सहित थाना के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंगलवार को कोविड-19 की जांच करायी.
बता दें कि बगोदर थाना कांड संख्या 96/ 16 के दहेज प्रताड़ना के नामजद अभियुक्त को 2 दिन पूर्व रविवार को बगोदर और लोसिंघना थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत हजारीबाग से गिरफ्तार किया था.