बगोदर, गिरिडीह:बगोदर सीएचसी में ऑक्सीजन के लिए परेशान मरीजों के लिए रविवार को पाइपलाइन से ऑक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था शुरू की गई. इसी के साथ यहां ऑक्सीजन के लिए परेशान दस मरीजों को पाइपलाइन सिस्टम से ऑक्सीजन सपोर्ट मिलना शुरू हो गया. इसकी व्यवस्था के लिए बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने विधायक निधि से राशि मुहैया कराई है. वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मरीजों की सुविधा के लिए बगोदर सीएचसी को रविवार को तीन जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए हैं.
बगोदर सीएचसी में एक वार्ड में पाइपलाइन से ऑक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था शुरू, दस मरीजों को मिला लाभ - कोविड 19 अपडेट
बगोदर सीएचसी में ऑक्सीजन के लिए परेशान मरीजों के लिए रविवार को पाइपलाइन से ऑक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था शुरू की गई. इसके लिए विधायक विनोद कुमार सिंह ने विधायक निधि से राशि मुहैया कराई है.
ये भी पढ़ें-LIVE UPDATES: शनिवार को झारखंड में 159 लोगों की कोरोना से गई जान
जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमितों की तुलना में स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ने की खबर प्रदेश के कई इलाकों से आ रही हैं. बगोदर सीएचसी का भी हाल इससे अलग नहीं हैं. इस कड़ी में सामाजिक कार्यकर्ता और प्रशासन ने पहल की है और लोगों की राहत के लिए बगोदर सीएचसी में रविवार को पाइप लाइन सिस्टम से मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिलाने की व्यवस्था की गई. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी एक वार्ड में पाइपलाइन से ऑक्सीजन सपोर्ट की व्यवस्था शुरू की गई है, जल्द ही दूसरे वार्ड में यह व्यवस्था शुरू की जाएगी. वहीं कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मरीजों की सुविधा के लिए बगोदर सीएचसी को रविवार को तीन जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर सहयोग के रूप में उपलब्ध कराए. इसके साथ ही बगोदर सीएचसी को अबतक 11 जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर सहयोग के रूप में सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दिए जा चुके हैं.
लोगों से भीड़ से दूर रहने की अपील
बगोदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बच्चा सिंह का कहना है कि पाइपलाइन के जरिये एक साथ दस बेड पर दस मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा सकता है. वहीं विधायक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे वार्ड में भी पाइपलाइन से ऑक्सीजन सपोर्ट मुहैया कराने की व्यवस्था की प्रक्रिया जारी है. शीघ्र ही दूसरे वार्ड में दस लोगों को पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन सपोर्ट देने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही शादी-विवाह और भोज-भंडारा से दूर रहने की अपील की है.
बगोदर सीएचसी को इन्होंने दिया सहयोग
इधर विधायक विनोद कुमार सिंह की प्रेरणा से भाकपा माले नेता शेख तैयब, मोबाइल विक्रेता सुजीत चौरसिया एवं अनूप कुमार आदि ने अस्पताल में जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराया है. विधायक की उपस्थिति में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह को जंबो सिलिंडर सौंपा गया. डॉ. सिंह ने इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया है.