गिरिडीह: दुमका की बेटी अंकिता (Ankita Singh Dumka) के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले. सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो ताकि जल्द से जल्द परिजनों को इंसाफ मिले. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मधुबन में पत्रकारों से बात करते हुए कही (Arjun Munda statement on Ankita Singh). उन्होंने कहा कि इस घटना से लोगों में आक्रोश है जिसे समझने की जरूरत है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने राज्य राजनीतिक अस्थिरता के लिए राज्य के सत्ता दल के लोग दोषी करार दिया.
अंकिता के दोषी को मिले सख्त सजा, अर्जुन मुंडा ने कहा, फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई - Dumka News
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दुमका की बेटी के हत्यारे को सख्त सजा दिलवाने की मांग रखी हैं. इसके अलावा भाजपा प्रशिक्षण शिविर को उन्होंने सम्बोधन किया. Arjun Munda statement on Ankita Singh.
ये भी पढ़ें-Ankita Murder Case, अंकिता की अंत्येष्टि के बाद पुलिस ने जारी किया आरोपी का वीडियो
इससे पहले मधुबन के तलेटी तीर्थ में आयोजित भाजपा का राज्य प्रशिक्षण शिविर में वे शामिल हुए. यहां पर उन्होंने मोदी सरकार की दूरगामी परिणाम वाली नीतियां पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि किस तरह मोदी सरकार देश हित में फैसला ले रही है. यहां पर उन्होंने कहा कि हम 131 करोड़ से अधिक जनसंख्या वाली भारत देश के नागरिक है. दुनिया भी हमे साधारण नहीं सोचती है. हमारी आंतरिक व्यवस्था मजबूत होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कालखंड में कई बदलाव हुए, लोगों ने सत्ता की लालच में देश को उलझा कर रखने का काम किया था. पिछले 8 वर्षों में देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया गया. इसका बास्तविक अर्थ अपनी क्षमता के बल पर आत्मनिर्भरता है.