झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में एपवा के महिला प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से की मुलाकात, अपराधियों पर नकेल कसने की मांग - Criminal incident with womens in Giridih

गिरिडीह में बढ़ते अपराध और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एपवा से जुड़ी महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने एसपी से अलग- अलग थानों में लंबित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

apwa-women-delegation-meets-sp-in-giridih
महिला प्रतिनिधिमंडल में एसपी से की मुलाकात

By

Published : Oct 7, 2020, 5:49 AM IST

गिरिडीह: भाकपा माले और उसके घटक दल एपवा के महिला प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मुलाकात कर अपनी मांगों को रखा. एपवा नेत्री सह जिला परिषद सदस्य जयंती चौधरी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने महिलाओं के साथ घट रही आपराधिक घटनाओं और उस पर जिला प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत एसपी से की है.

इसे भी पढे़ं:- पेट्रोल ले रहे बाइक सवार की डिक्की से पैसा निकाल चंपत हो गए उचक्के, देखें वीडियो

जयंती चौधरी ने एसपी से अलग- अलग थानों में लंबित मामलों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आग्रह किया है. महिला प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से जिले में महिलाओं की सुरक्षा और उनके सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने की मांग की. एसपी ने प्रतिनिधिमंडल की मांग पर सकारात्मक पहल करने की बात कही है. प्रतिनिधिमंडल ने लिखित रूप से दर्जनों मामलों का केस नंबर भी एसपी को सौंपा है, जिसमें आज तक घटना का उद्भेदन नहीं होने और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होने की भी शिकायत की है. प्रतिनिधिमंडल में जिप सदस्य पूनम महतो, जिप सदस्य सरिता महतो, उप प्रमुख सरिता साव, एपवा की मिना दास, गिरिडीह माले की प्रीति भास्कर शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details