झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोगों को फिर मिली सौगात, विधायक डॉ सरफराज अहमद के प्रयास से चार पुलों का होगा निर्माण - ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल

गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड और बेंगाबाद प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है. करोड़ों की लागत से कुल चार पुल का निर्माण कराया जाएगा. स्वीकृति मिलते ही निविदा भी निकाल दी गई है. जल्द पुलों का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-April-2023/jh-gir-01-saugat-dry-jhc10018_02042023154042_0204f_1680430242_286.jpg
Approval Given For Bridges Construction In Gandey

By

Published : Apr 2, 2023, 7:39 PM IST

गांडेय, गिरिडीह:गांडेय विधानसभा की जनता को फिर एक नई सौगात मिली है. क्षेत्र के विधायक डॉ सरफराज अहमद के प्रयास से इस बार विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चार पुल के निर्माण को स्वीकृति मिली है. जिसके बाद ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से निर्माण कार्य के लिए निविदा निकाली गई है.जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के गांडेय और बेंगाबाद प्रखंड में लगभग 13 करोड़ की लागत से चार पुलों का निर्माण होगा. पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है. बताया जाता है कि इन पुलों के निर्माण की मांग लगातार क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे थे.जिस पर स्थानीय विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गंभीरता दिखाई.

ये भी पढे़ं-Giridih News: गिरिडीह में बैंड बाजा के साथ शिलान्यास, जानिए खुशी की वजह

गांडेय में तीन और बेंगाबाद में एक पुल निर्माण की मिली स्वीकृतिः बता दें कि इन चार पुलों में से गांडेय प्रखंड की बांकीकला पंचायत के बाधाडीह नदी पर जामताड़ा हाइवे को जोड़ने वाले मार्ग में लगभग तीन करोड़, 79 लाख, 44 हजार की लागत से 77.44 मीटर लंबे पुल का निर्माण होगा.इस पुल के निर्माण से इलाके के लोगों को जामताड़ा, गोविंदपुर आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी.वहीं दूसरे पुल का निर्माण गांडेय प्रखंड के जामजोरी मार्ग पर दो करोड़, 10 लाख, 71 हजार की लागत से कराया जाएगा. इस पुल की लंबाई 26.22 मीटर होगी.जबकि गांडेय में ही मोहनपुर स्थित जोरिया नाला पर 44.72 मीटर लंबे पुल का निर्माण दो करोड़, 71 लाख, 18 हजार की लागत से किया जाएगा.इधर, गांडेय के अलावा बेंगाबाद प्रखंड के डाकबंगला चौक से गेनरो जाने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर बड़की कुम्हारिया नदी पर लगभग चार करोड़, 35 लाख से 96.80 मीटर लंबे पुल निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है. बताया जाता है कि इस पुल के निर्माण से डाकबंगला और आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. क्षेत्र के लोगों ने विधायक डॉ सरफराज अहमद के इस प्रयास की सराहना की है.

प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का किया जा रहा चयनः इधर, इस संबंध में विधायक डॉ सरफराज अहमद ने बताया कि कोरोना काल के बाद राज्य में विकास कार्यों को गति मिली है.राज्य सरकार सीमित संसाधन में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र में इसके पूर्व भी कई महत्वपूर्ण सड़कों और पुल-पुलिया के निर्माण कार्य को धरातल पर उतारा गया है. इसके अलावे गांडेय प्रखंड में डिग्री कॉलेज और अन्य विकास कार्यों को अमली जामा पहनाने का काम हो रहा है.उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर हैं और लगातार प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से बात कर गांडेय विधानसभा अंतर्गत महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन कर धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. जल्द ही बेंगाबाद प्रखंड में डिग्री कॉलेज और स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details