जमुआ, गिरिडीह:जिले में देवरी प्रखंड के परसाटांड़ पंचायत के एक गांव में बुधवार देर शाम को एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. पॉजिटिव आने के बाद सीएचसी देवरी के बीपीएम अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय टीम गांव पहुंची. टीम ने पहुंचकर संक्रमित युवक के संपर्क में आए लोगों की जांच की.
वहीं, गांव के लोगों को संक्रमित युवक के अन्य सदस्यों से संपर्क में न आने की बात कही गई. बताया गया कि संक्रमित युवक को पिछले दो माह से दांत में दर्द था, जिसका स्थानीय चिकित्सक के साथ-साथ रांची में एक चिकित्सक ने भी इलाज किया था. 2 जुलाई को वह रांची गया गया था. इलाज के दौरान युवक का स्वाब सैंपल लिया गया था.
ये भी पढ़ें: धनबाद: बकाया वेतन को लेकर हड़ताल पर गए पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर
स्वाब की जांच में संक्रमण पाए जाने के बाद उसे गिरिडीह स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट करवाया गया है. हालांकि आशंका यह भी जताई जा रही है कि संक्रमित युवक का भाई लॉकडाउन के दौरान सूरत के रेड जॉन एरिया से वापस अपने घर आया था.
बीपीएम अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. शुक्रवार को गांव में कैंप लगाकर स्वाब सैंपल लिया जाएगा. इधर, देवरी के अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि गांव में कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर गांव वालों को अपने-अपने घरों में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही लोग अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फेस मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने को कहा गया. साथ ही पूरे गांव को सेनेटाइज भी किया गया.
2 जुलाई को 7 मामले आए थे
गिरिडीह में 2 जुलाई को 7 मामले सामने आए थे. वहीं, 28 जून को 4, 26 जून को भी जिले में 8 नए मामले सामने आए थे. 23 जून को 7 कोरोना के मामलों की पुष्टि की गई थी. 22 जून को गिरिडीह में एक ही परिवार के 4 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. 21 जून को भी 5 मामले सामने आए थे, जिले के देवरी प्रखंड के एक गांव में 20 जून को एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. वहीं, 14 जून को गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. गिरिडीह में एक मरीज की मौत भी हो चुकी है.
मरीज को 24 मई को इलाज के लिए रांची मेडिका भेजा गया था, वहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था, जहां 28 मई को उसकी मौत हो गई थी. वहीं, जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है. इसमें से 92 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
जिले में अब 12 एक्टिव केस हैं. इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 105 हो गयी है, जिसमें अब तक 80 मरीजों को मुक्त किया जा चुका है, जबकि जिले में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 9 हो गई है. सप्ताह दिनों पहले ही कोविड-19 हॉस्पिटल से 5 संक्रमितों को मुक्त किया गया था.