झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बगोदर में वार्षिक माघी काली पूजनोत्सव की धूम, 45 सालों से मन रहा है पूजनोत्सव - बगोदर में वार्षिक माघी काली पूजनोत्सव की धूम

बगोदर में वार्षिक माघी काली पूजनोत्सव की धूम मची हुई है. वार्षिक माघी पूजा लगभग 45 सालों से की जा रही है. वहीं, पूजनोत्सव का समापन 26 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन के साथ होगा.

annual Maghi Kali Pujan Festival is being celebrated in Bagodar
वार्षिक माघी काली पूजनोत्सव

By

Published : Jan 24, 2020, 10:04 AM IST

बगोदर, गिरिडीहः बगोदर बाजार में मनाए जाने वाले पांच दिवसीय वार्षिक माघी काली पूजनोत्सव की धूम मची हुई है. इस दौरान मां काली की प्रतिमा स्थापित कर यहां पूरे विधि विधान के साथ मां की आराधना की जा रही है.

देखें पूरी खबर

मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भी आवागमन जारी है. यहां लगभग 45 सालों से मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव की जाती रही है. पूजनोत्सव को लेकर काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर के पुजारी गंगाधर पांडेय ने बताया कि यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सच्चे मन से जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है.

ये भी देखें-तीन दोस्त बने मिसाल, नौकरी छोड़कर बनाई खुद की कंपनी, दर्जनों लोगों को दिया रोजगार

इसी आस्था और विश्वास को लेकर श्रद्धालु वार्षिक पूजनोत्सव में पहुंचते हैं, यहां बलि पूजा का भी प्रचलन है. उन्होंने बताया कि पूजनोत्सव का समापन 26 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन के साथ किया जाएगा. इस बीच हर दिन धार्मिक अनुष्ठान और 25 जनवरी को रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पूजनोत्सव को सफल बनाने के लिए पूजा कमेटी जुटी हुई है.


For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details