बगोदर, गिरिडीहः बगोदर बाजार में मनाए जाने वाले पांच दिवसीय वार्षिक माघी काली पूजनोत्सव की धूम मची हुई है. इस दौरान मां काली की प्रतिमा स्थापित कर यहां पूरे विधि विधान के साथ मां की आराधना की जा रही है.
मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भी आवागमन जारी है. यहां लगभग 45 सालों से मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव की जाती रही है. पूजनोत्सव को लेकर काली मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर के पुजारी गंगाधर पांडेय ने बताया कि यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सच्चे मन से जो भी मनोकामना मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है.