जमुआ, गिरिडीह: मनरेगा सामग्री मद की राशि के भुगतान में मनमानी के आरोप में देवरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुक्रवार को हंगामा हो गया. लोगों ने कंप्यूटर ऑपरेटर शंभु गिरी और मजीद अंसारी को हटाने की मांग की. देवरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगभग आधा घंटा तक हंगामा चलता रहा.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सामग्री मद की राशि आवंटित की गई. जिसमें योजनाओं में राशि भुगतान करवाने को लेकर देवरी प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक देवरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में डटे हुए थे. योजनाओं के लिए राशि क्रेडिट करवाने को लेकर संबंधित कंप्यूटर ऑपरेटर मुखिया और पंचायत सचिव के डोंगल से योजनाओं में मेटेरियल मद की राशि क्रेडिट करने में जुट गए.
मनरेगा सामग्री के लिए आवंटित राशि खत्म
मनरेगा सामग्री के लिए आवंटित राशि खत्म हो जाने के बाद जिन पंचायत के योजनाओं के लए राशि क्रेडिट नहीं की गई. वहां के पंचायत प्रतिनिधी और लाभुक ने विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान देवरी प्रखंड मुख्यालय परिसर में लगभग आधा घंटा तक हंगामा चलता रहा.
धरना पर बैठ गए पंचायत समिति सदस्य
सामग्री मद की राशि भुगतान के मनमानी के आरोप में परसाटांड़ पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रउफ अंसारी, देवरी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए. धरना पर बैठे पंसस रउफ अंसारी और लाभुक महबुल अंसारी, मुख्तार अंसारी का कहना था कि पंचायत में मनरेगा योजना से सिंचाई कूप और पशु शेड निर्माण को लेकर राशि भुगतान करवाने का आग्रह किया गया. लेकिन राशि भूगतान नहीं किया गया. सदस्य द्वारा पंचायत के मुखिया पर मनमानी करने का आरोप लगा रहे थे.