गिरिडीह: किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा ने शनिवार को बगोदर में एनएच-2 पर स्थित टोल प्लाजा को तीन घंटे तक फ्री कराया. मौके पर उपस्थित बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कृषि बिल अडानी और अंबानी के हितों के लिए बनाया गया है. उन्होंने बिल को वापस लेने की मांग की.
अंबानी और अडानियों का कानून
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली में चल रहे आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय किसान महासभा बगोदर प्रखंड कमेटी ने बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घंघरी स्थित टोल प्लाजा को 3 घंटे के लिए शनिवार को टोल फ्री करा दिया गया. टोल फ्री होने के साथ ही रोड पर आवागमन करने वाले वाहन बगैर टोल दिए यहां सरपट दौड़ते नजर आए. मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद है. उन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का चल रहे आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है, जबकि यह कानून अंबानी और अडानी के पक्ष में है.
इसे भी पढ़ें- दुमका में निर्माणाधीन मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में लापरवाही, स्विमिंग पुल के निर्माण के बाद ठप पड़ा काम
पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा
किसान आंदोलन के समर्थन में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार की नजर अब कृषि क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि कृषि बिल किसानों को खेतीबाड़ी और उनकी जमीन से बेदखल करने वाली बिल है. मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को बेचने पर तुली हुई है. लोहा, कोयला आदि अंबानी और अडानी के हाथों बेचने के बाद सरकार की नजर अब कृषि और किसानों पर है. कृषि बिल के खिलाफ देशभर के किसानों का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन चल रहा है, मगर सरकार किसानों की बातों को सुनने के लिए तैयार तक नहीं है.
टोल फ्री किए जाने से डेढ़ लाख का नुकसान
झारखंड सरकार अगर किसानों के आंदोलन का समर्थन करती है तब सबसे पहले सरकार को किसानों का कर्ज माफी करने का ऐलान करना चाहिए. इसके साथ ही पैक्सों में धान की खरीदारी शुरू करते हुए समय पर किसानों के बीच धान खरीदारी के एवज में बिल का भुगतान करना चाहिए. अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता पूरन महतो, भाकपा माले के जिला सचिव मनोज भक्त, जिप सदस्य गजेंद्र महतो, पवन महतो, पूरन कुमार महतो, भोला महतो, कुमोद यादव, मुख्य रूप से उपस्थित थे. इधर, टोल प्लाजा में तीन घंटे टोल फ्री किए जाने से डेढ़ लाख का नुकसान होने की बात टोल टैक्स वसूल रही कंपनी के लेखापाल धर्मवीर ने कही.