गिरिडीह:झारखंड में विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा भी नहीं हुई है उसके पहले से ही नेताओं के बीच पार्टियों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. सभी नेता चुनाव की तैयारियों के बीच में लगातार अपना जनाधार बढ़ाते हुए दूसरी पार्टी का मनोबल तोड़ने की कोशिश में लगे हैं. ताजा मामला आजसू के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का है. उन्होंने बयान दिया है कि लोकसभा चुनाव में झामुमो को मिली करारी हार से झामुमो टूट चुका है.
हार की वजह से जेएमएम का संगठन काफी कमजोर हो चुका है. इसलिए विधानसभा चुनाव को लेकर झामुमो लोगों को भटकाने का प्रयास कर रहा है. हालांकि झारखंड की जनता झामुमो की राजनीति को भलीभांति समझ चुकी है. इसलिए अब वे उनके झांसे में नहीं आएंगे. उक्त बातें उन्होंने बुधवार को नए परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में की.
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: जमशेदपुर पश्चिमी सीट से भाजपा विधायक सरयू राय का रिपोर्ट कार्ड
बदलाव यात्रा होगी असफल
चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि जब शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री थे उस वक्त उन्होंने मूलवासियों और आदिवासियों के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. अब जब विपक्ष में हैं तो लोगों को बरगलाने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. विपक्ष की बदलाव यात्रा पर करारा व्यंग्य करते हुए वे बोले कि यह यात्रा असफल हो जाएगी.
कोनार नहर परियोजना के सवाल पर बोले सांसद
कोनार नहर परियोजना के सवाल पर सांसद ने कहा कि कोनार नहर परियोजना काफी पुरानी परियोजना है और तकनीकी भूल के कारण यह टूट गया. जिसकी मरम्मत कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उसके लिए भी सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है.
माइंस को सीटीओ नहीं मिलने के सवाल पर सांसद ने कहा
वहीं गिरीडीह कोलियरी अंतर्गत माइंस को सीटीओ नहीं मिलने के सवाल पर सांसद ने कहा कि इस मामले को लेकर अधिकारियों से चर्चा की गई थी. इस मामले को लेकर वार्ता की जाएगी और जल्द से जल्द सीटीओ उपलब्ध कराकर माइंस से कोयले का उत्पादन कार्य सुचारू कराने का प्रयास किया जाएगा.