गिरिडीह: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बनियाडीह में आजसू पार्टी ने मिलन समारोह का आयोजन किया. जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की जीत के लिए बिगुल फूंका. कार्यक्रम का आयोजन बनियाडीह फुटबॉल मैदान में किया गया, जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.
आजसू का मिलन समारोह, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने की शिरकत - ईटीवी झारखंड न्यूज
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के बनियाडीह में आजसू पार्टी ने मिलन समारोह का आयोजन किया. पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि एनडीए का घोषणापत्र के अलावा राज्य हित के लिए आजसू पार्टी का भी एक अलग घोषणापत्र होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर पंचायत की तरह ही जनप्रतिनिधि और जनता के बीच संबंध स्थापित किए जाएंगे.
![आजसू का मिलन समारोह, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने की शिरकत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2790391-thumbnail-3x2-ajsu.jpg)
पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि एनडीए का घोषणापत्र के अलावा राज्य हित के लिए आजसू पार्टी का भी एक अलग घोषणापत्र होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर पंचायत की तरह ही जनप्रतिनिधि और जनता के बीच संबंध स्थापित किए जाएंगे.
सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के सम्भावित प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी ने झामुमो पर जमकर हमला बोला और कहा कि झामुमो वैसे दलों के साथ समझौता करती रही है जो कभी झारखंड राज्य के गठन का विरोध कर रहे थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य के प्रति दोहरी नीति रखने वाले नेता कभी विकास की बात नहीं कर सकता.