गिरिडीह: पार्टी से बगावत कर डुमरी उपचुनाव में नामांकन करने वाले आजसू के केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो ने नामांकन वापस लेने की घोषणा कर दी है. नामांकन के 48 घंटे के अंदर ही इस बात का एलान पार्टी के केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के समक्ष कर डाली.
यह भी पढ़ें:Dumri By-Election: पहली बार निर्वाचित हुए थे दो विधायक, एक्स सीएम भी कर चुके हैं प्रतिनिधित्व, डुमरी विधानसभा सीट का रोचक है इतिहास
दरअसल, 17 अगस्त को बैजनाथ महतो ने सूर्य सिंह बेसरा की झारखंड खतियानी पार्टी के बैनर तले नामांकन किया था. इसके बाद ईटीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वे क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को दूसरे पर निर्भर रहना ठीक नहीं है. यहां शिकारी आते हैं, जाल बिछाते हैं और बड़े बड़े ख्वाब दिखाते हैं. ऐसे शिकारी के जाल से इस क्षेत्र की जनता को बचाने के लिए हीं वे मैदान में उतरे हैं.
कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती एनडीए:इसके बाद से एनडीए के अंदरखाने में इसे लेकर मंथन शुरू हुआ और किसी भी स्थिति में बैजनाथ को नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश शुरू हुई. आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने खुद ही बैजनाथ महतो को मनाने का बीड़ा उठाया. शनिवार को सुदेश महतो डुमरी पहुंचे और बैजनाथ से मिले. यहां काफी देर तक उन्होंने बैजनाथ महतो से बात की. अंत में बैजनाथ को मनाने में वे सफल रहे. शनिवार की शाम को सुदेश के सामने बैजनाथ महतो ने नाम वापस लेने की घोषणा भी कर डाली. उन्होंने कहा कि सोमवार को वे नामांकन वापस ले लेंगे.
आलाकमान की आंख खोलने के लिए किया नामांकन: नाम वापस लेने की घोषणा के बाद आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो संग बैजनाथ महतो ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी उम्मीदवार जीतता है तो वह डुमरी का समुचित विकास नहीं करता है. इस बार नामांकन करने का उद्देश्य उनका सिर्फ इतना था कि वे पार्टी आलाकमान को इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण समस्या के प्रति ध्यान खींच सके. ताकि पार्टी का उम्मीदवार जीते तो डुमरी पर विशेष ध्यान दिया जाए.
सवालों पर असहज हुए बैजनाथ:इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर वे काफी असहज भी हुए. जब पूछा गया कि क्या उन्होंने पार्टी और पार्टी प्रत्याशी पर दबाव बनाने के लिए नामांकन दाखिल किया था. इस सवाल का वे सीधा जवाब नहीं दे सके. बैजनाथ ने कहा कि उन्होंने पार्टी को छोड़ा ही नहीं था. इस दौरान आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो के साथ जो मतांतर था, वह खत्म हुआ. क्षेत्र के विकास को लेकर बैजनाथ महतो से बात हुई है. हम मिलकर इस चुनाव को जीतेंगे.