गिरिडीह: जिले में सरिया के पोखरिया डीह स्थित आजसू ने पार्टी कार्यालय में बैठक की, जिसमें सरिया में 12 सालों से अधूरे पड़े सरकारी अस्पताल का निर्माण कार्य को जन सहयोग से पूरा करने का निर्णय लिया गया, जिसकी शुरुआत 15 अगस्त को की जाएगी. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्थानीय सांसद और विधायक को अस्पताल का उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
बैठक में उपस्थित आजसू नेता सह जिप सदस्य अनुप पांडेय ने बताया कि 2012 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही ने अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था, लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सरिया के सरकारी अस्पताल का अधूरे पड़े भवन को जनसहयोग से पूरा करने किया जाएगा.