गिरिडीहः अपने सगे भाइयों पर जमीन पर कब्जा जमाने और प्रशासन की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए वायुसेना विनय कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ धरना पर बैठ गए हैं. वायुसेना कर्मी बिरनी थाना इलाके के रहने वाले हैं. इनका कहना है कि बिरनी थाना क्षेत्र के गादी भरकट्टा स्थित बैदापहरी में उनकी खरीदी गई जमीन पर भाइयों ने कब्जा कर लिया है.
धरने पर वायुसेना कर्मी
वायु सेना कर्मी विनय कुमार सिंह ने मामले की शिकायत स्थानीय प्रशासन से की थी, जिसके बाद जमीन पर 144 लागू कर दिया गया, जो बाद में 145 में कंवर्ट हो गया. इतना सब होने का बाद भी उनकी जमीन पर उनके भाइयों की ओर से निर्माण कार्य किया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.